16 Mar 2025, Sun 12:53:43 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय जाएंगे अपने गांव…होली के चलते शराब दुकानों में आज लटकेगा ताला…अश्लील CD कांड में CBI ने की रिवीजन फाइल, भूपेश बघेल से फिर हो सकती है पूछताछ…पढ़ें आज की सभी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से अपने गांव बगिया के लिए उड़ान भरेंगे । कल होली के मौके पर CM अपने गांव में ही रहेंगे और परिवार के साथ चाहने वालों के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे ।

 

 

शराब दुकानों में आज लटकेगा ताला

होली के मौके पर शराब के शौकीनों को झटका लगा है। प्रदेश सरकार ने 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी

राज्य के आबकारी विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिए हैं कि विदेशी मदिरा दुकान (FL-1) और अहाता (FL-1A) पूरी तरह से बंद रखे जाएं। इस दौरान शराब की बिक्री और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा

पूर्व CM से फिर हो सकती है पूछताछ

अश्लील सीडी कांड एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बरी (उन्मोचित) करने वाले फैसले के खिलाफ सीबीआई ने रिविजन फाइल की है। डीजे कोर्ट में इसकी अर्जी लगाई गई थी। उन्होंने सीबीआई कोर्ट में केस ट्रांसफर कर दिया है। यहां स्पेशल कोर्ट के दिए फैसले के खिलाफ सीबीआई अपना पक्ष रखेगी। इस बीच, चर्चा है कि सीबीआई इसमें सरकारी गवाह बने एक मीडिया हाउस का बयान सामने रखने वाली है, जिन्होंने बयान दिया है कि तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने अपने सरकारी आवास पर 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे कांफ्रेंस की थी।

पढ़ें   बिग ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की रेड, सुबह से अधिकारियों की टीम पहुंची

 

इसी दौरान उन्होंने सीडी बांटी थी। उसी सीडी में अश्लील क्लिपिंग थी। उसी सीडी की क्लिपिंग को चैनल में चलाया गया था। चैनल के दफ्तर से पुलिस ने वह सीडी जब्त की थी। इसी को आधार बनाकर कोर्ट के फैसले को सीबीआई चुनौती देने वाली है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की ओर से दाखिल किए गए रिवीजन फाइल पर बहस होगी, यदि सीबीआई की विशेष कोर्ट इस रिवीजन को स्वीकार कर लेता है तो भूपेश बघेल को कोर्ट में उपस्थित होने नोटिस जारी किया जायेगा।

 

इसके बाद इस मामले की नए सिरे से सुनवाई होगी। गौरतलब है कि अश्लील सीडी कांड मामले में पिछले हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरी बार पेश हुए थे। भूपेश बघेल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलील रखते हुए कहा कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है।

 

 

सीबीआई ये तथ्य भी रखने वाली है कि इस साजिश में भूपेश शामिल थे। प्लानिंग के तहत घटना के पहले कारोबारी विजय भाटिया से मिलने दिल्ली गए, जहां होटल में विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका से मुलाकात की। यहीं पर सीडी को 500 से ज्यादा कॉपी कराकर बांटने का फैसला किया गया। सीडी कॉपी होकर होटल में आई।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed