16 Mar 2025, Sun 5:50:46 PM
Breaking

CG में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर: सुकमा और बीजापुर के 64 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने डाला हथियार, 16 महिलाएं भी शामिल

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों से जुड़े 64 नक्सलियों ने शनिवार को तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली माओवादी संगठनों की विभिन्न बटालियनों में सक्रिय थे।

आत्मसमर्पण की यह प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय में ऑपरेशन कार्यक्रम के तहत हुई, जहां मल्टी जोन-1 आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष इन नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीते तीन महीनों में 122 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

 

 

पुनर्वास योजना के तहत मिलेगा लाभ

राज्य सरकार की पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज में फिर से बसाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत तेलंगाना पुलिस ने प्रत्येक आत्मसमर्पित नक्सली को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है।

इस अवसर पर रेंज आईजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   बीजापुर में 30 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा - समाज की मुख्यधारा में स्वागत

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed