प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 मार्च 2025
राजधानी रायपुर के होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में होली के जश्न के दौरान दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक युवक शामिल थे। विवाद जबरदस्ती रंग लगाने को लेकर हुआ, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोवा-पंडरी गुरुद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी, यश, भरत धनेचा, दिनेश, मोहित और अमर सचदेव होली के जश्न के लिए होटल पहुंचे थे। इसी दौरान जबरदस्ती रंग लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया।
घटना के बाद तुषार कुंदनानी ने तेलीबांधा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि भरत, मोहित, अमर और दिनेश ने उन्हें और यश को अपशब्द कहे और फिर पाइप से हमला कर दिया।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।