16 Mar 2025, Sun 5:50:46 PM
Breaking

रायपुर में शादी और नौकरी का झांसा! SECL क्लर्क बनकर युवती से 5.38 लाख की ठगी, फर्जी चेक भेजकर किया गुमराह, अब फोन बंद कर हुआ फरार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 मार्च 2025

शादी का झांसा देकर एक युवती से 5.38 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को SECL का क्लर्क बताकर युवती को न सिर्फ शादी का प्रस्ताव दिया, बल्कि उसकी भी नौकरी लगवाने का दावा किया। लेकिन पैसे लेने के बाद वह फरार हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला

FIR के अनुसार, रामकुंड निवासी हेमलता साहू को सितंबर 2024 में ऑनलाइन माध्यम से शादी का प्रस्ताव मिला। आरोपी मुकेश कुमार साहू ने खुद को SECL में क्लर्क बताकर भरोसा दिलाया। फिर उसने हेमलता को SECL में नौकरी दिलाने का लालच देकर 5 लाख 38 हजार रुपए ले लिए।

फर्जी चेक भेजकर किया गुमराह

लंबे समय तक जब युवती की नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेजकर जल्द रकम लौटाने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं आया और कुछ दिन बाद आरोपी का फोन भी बंद हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

युवती ने इस धोखाधड़ी की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Share
पढ़ें   Chhattisgarh Naxalite: नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर सड़कें खोदी; नक्सलियों ने की मानवाधिकार संगठनों से ये अपील

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed