20 Mar 2025, Thu 9:52:10 PM
Breaking

रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन में भीषण आग: सैकड़ों ट्रांसफार्मर जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 17 मार्च 2025

रायगढ़ के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के लोग डरे हुए हैं।

रायपुर की आग से हो रही तुलना

रायगढ़ की इस घटना की तुलना अप्रैल 2024 में रायपुर के कोटा इलाके में लगी आग से की जा रही है। तब CSPDCL के ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लग गई थी, जो करीब 3.5 एकड़ क्षेत्र में फैल गई थी। इस घटना में बिजली विभाग का गोदाम लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। आग बुझाने के लिए 50 से अधिक फायर ब्रिगेड को 12 घंटे से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी थी। मुख्यमंत्री साय ने घटना स्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन कराने और आग लगने की जांच के आदेश दिए थे।

10 किमी दूर तक दिखा धुएं का गुबार

रायपुर की घटना में 3 एकड़ क्षेत्र में रखे कार, बाइक, जेसीबी सहित अन्य वाहन जलकर खाक हो गए थे। आग इतनी भीषण थी कि हजारों ट्रांसफार्मर पटाखों की तरह फटने लगे। इसके कारण 10 किलोमीटर दूर तक आसमान में धुआं नजर आ रहा था। आग बुझने के बाद भी कई ट्रांसफार्मरों से अगले दिन तक धुआं उठता रहा था।

पढ़ें   रिमझिम बारिश के बीच जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन : मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया शुभारंभ; जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, बड़ी संख्या में हुआ मौके पर ही आवेदनों का निराकरण

रायगढ़ में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed