प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार “छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 (CITEX 2025)” का आयोजन किया गया है। यह एक्सपो 20 से 23 मार्च 2025 तक सेंट पॉल चर्च कंपाउंड, सिविल लाइंस, रायपुर में चलेगा। MSME मंत्रालय (भारत सरकार) और PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के सहयोग से आयोजित इस एक्सपो का उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को प्रोत्साहित करना और निर्यात क्षमताओं को बढ़ावा देना है।
CITEX 2025 का भव्य शुभारंभ
CITEX 2025 का उद्घाटन MSME मंत्रालय के सहायक निदेशक किशोर इरपाते और CSIDC छत्तीसगढ़ सरकार के महाप्रबंधक ओपी बंजारे ने किया। इस मौके पर PHDCCI छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष प्रदीप टंडन, सह-अध्यक्ष प्रतीक सिंह, वरिष्ठ सचिव आदित्य त्रिपाठी और रेजिडेंट डायरेक्टर सुमित दुबे समेत उद्योग जगत के कई दिग्गज मौजूद रहे।
MSMEs और उद्योगों के लिए बड़ा अवसर
CITEX 2025, छत्तीसगढ़ के छोटे और मध्यम उद्यमों को एक आधुनिक व्यापार मंच प्रदान करेगा, जहां उन्हें बड़े उद्योगों से जुड़ने, वैश्विक बाजारों तक पहुंचने और अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। एक्सपो में विभिन्न क्षेत्रों के MSMEs की भागीदारी देखने को मिलेगी, जिनमें शामिल हैं:
- हस्तशिल्प, फर्नीचर और खिलौने
- रत्न एवं आभूषण
- निर्माण उपकरण
- कृषि और खाद्य प्रसंस्करण
- आयुष और शिक्षा
- हरित और वैकल्पिक ऊर्जा
- होटल उद्योग और एडवेंचर पर्यटन
60 से अधिक MSMEs लगाएंगे स्टॉल
इस एक्सपो में लगभग 60 MSMEs अपने स्टॉल लगाएंगे, जिससे उन्हें बड़े उद्योगों, सरकारी एजेंसियों, निवेशकों और उपभोक्ताओं से सीधे संपर्क स्थापित करने का अवसर मिलेगा। एक्सपो में सरकारी अधिकारियों, उद्योग हितधारकों, कारीगरों, पेशेवरों, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और मीडिया की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के MSMEs को मिलेगा नया बाजार
PHDCCI के अनुसार, CITEX 2025 एक वार्षिक प्रमुख पहल के रूप में आगे बढ़ेगा, जिससे छत्तीसगढ़ के MSMEs को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बाजार में स्थापित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इससे राज्य के निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूती मिलेगी और छोटे उद्योगों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
CITEX 2025 के जरिए छत्तीसगढ़ के MSMEs अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अपनी पहचान बना सकेंगे।