24 Mar 2025, Mon 6:42:00 PM
Breaking

पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में बड़ा घोटाला: 22 सगे-संबंधियों को दिया खास फायदा, अब EOW करेगी जांच

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 मार्च 2025

पटवारी राजस्व निरीक्षक पदोन्नति विभागीय परीक्षा 2024 में गड़बड़ी की शिकायत की जांच अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) करेगी.

 

शिकायत के मुताबिक, पदोन्नति परीक्षा में 22 सगे-संबंधियों को आसपास रोल नंबर आवंटित कर परीक्षा में बिठाया गया था. संबंधियों में पति-पत्नी और साली भी शामिल बताए गए थे. परीक्षार्थी सचिव राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होकर चयनित भी हुए.

इस मामले में राज्य शासन की ओर से जांच समिति का 23 अगस्त 2024 को गठन हुआ था. इसके बाद अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया है.

Share
पढ़ें   फूलों की होली से होगा मतदान जागरूकता का आग़ाज़

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed