प्रमोद मिश्रा
राजनांदगांव, 21 मार्च 2025
जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त करीब दो करोड़ रुपये की अवैध शराब पर राजनांदगांव पुलिस ने बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। 10-12 वर्ष पुराने मामलों में जब्त की गई 40 हजार लीटर शराब को सीआईटी मैदान के पास नष्ट किया गया। इस दौरान एसपी मोहित गर्ग, कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। 2012 के बाद जब्त की गई शराब को अब नष्ट किया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त शराब के मामले न्यायालय में चले, जहां से विनष्टिकरण की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। कड़ी सुरक्षा के बीच हजारों शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया।