13 Apr 2025, Sun 8:56:21 AM
Breaking

CG में रफ्तार का कहर: बालोद में शादी से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, जीपीएम में ट्रेलर ने बस और ट्रक को मारी टक्कर, 19 लोग घायल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर तेज रफ्तार के कारण बड़े सड़क हादसे हुए, जिनमें कुल 19 लोग घायल हो गए। हादसे बालोद और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

 

बालोद: शादी से लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार

पहला हादसा बालोद जिले में हुआ, जहां एक शादी समारोह से लौट रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 17 लोग घायल हो गए। इनमें दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

घटना बालोद थाना क्षेत्र के मड़वापथरा गांव के पास हुई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

जीपीएम: वेंकटनगर मार्ग पर दो अलग-अलग हादसे

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। पहला हादसा मथुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां खड़ी स्कूल बस और ट्रक को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि क्लोरीन से भरे ट्रक को कोई नुकसान नहीं हुआ, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

वेंकटनगर मुख्य सड़क मार्ग पर ही दूसरा हादसा गिरवर गांव के पास हुआ, जहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक घायल हो गया। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया।

पढ़ें   हड़ताल स्थगित करने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने साधा कांग्रेस पर निशाना, चंदेल ने कहा - 'वादा तोड़ने वाली भूपेश सरकार भरोसे के लायक नहीं'

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की जा रही है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed