27 Mar 2025, Thu 12:18:43 AM
Breaking

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की 27 मार्च से होगी शुरुआत : CM विष्णुदेव साय ने दी जानकारी, बोले : “पिछली कांग्रेस सरकार ने बंद किया, लेकिन हम फिर से योजना शुरू करेंगे”, सनातनी अपनी मनचाही तीर्थस्थलों पर जा पाएंगे

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत फिर से होने जा रही है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था लेकिन फिर से बीजेपी सरकार आने के बाद योजना की शुरुआत हो रही है । योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार 27 मार्च से इस योजना की शुरुआत करने जा रही है । सरकार ने पहले से ही श्रीराम लला योजना चला रही है, जिसमें वृद्धजन अयोध्या जाकर भगवान श्री राम जी के दर्शन कर पाएंगे । वहीं अब योजना से कई और धार्मिक तीर्थस्थल जाकर दर्शन कर पाएंगे । सरकार की इस योजना से छत्तीसगढ़ के सनातनी लोगों को बहुत ही लाभ होगा क्योंकि कई कारणों से जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, उनके लिए सरकार व्यवस्था कराने वाली है ।

 

आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट 2025- 26 में धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना को शामिल किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों और अन्य इच्छुक तीर्थयात्रियों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है।

छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। धार्मिक यात्राएं न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती हैं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होती हैं। इस योजना से खासकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को लाभ मिलेगा।

पढ़ें   29 साथी के मौत से नक्सलियों में बौखलाहट : भाजपा नेता की धारदार हथियार से की हत्या, हत्या के बाद नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा

इस योजना के अंतर्गत हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्ण मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। सरकार तीर्थयात्रियों को निःशुल्क या सब्सिडी पर यात्रा सुविधा प्रदान करेगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान रहने और खाने की पूरी सुविधा दी जाएगी। सरकार द्वारा चयनित टूर ऑपरेटरों और ट्रांसपोर्ट सेवाओं के माध्यम से सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जाएगी। यह योजना राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी और धार्मिक पर्यटन को संगठित तरीके से विकसित करने में सहायक होगी।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed