प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 मार्च 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित होगा, जहां वे योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लाभार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री सुबह 10:20 बजे अपने निवास से प्रस्थान कर 10:30 बजे रेलवे स्टेशन, रायपुर पहुंचेंगे। वहां एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वे लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और योजना से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। 11:30 बजे वे रेलवे स्टेशन से वापस अपने निवास लौटेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे विशेष विमान से बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर पहुंचकर वहां से सीधे बिल्हा के मोहभट्ठा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे।
शाम 4:00 बजे वे बिलासपुर से वापस रायपुर लौटेंगे और 5:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आरक्षित समय व्यतीत करेंगे। इस पूरे दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत फिर से होने जा रही है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था लेकिन फिर से बीजेपी सरकार आने के बाद योजना की शुरुआत हो रही है । योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना की शुरुआत करने जा रही है । सरकार ने पहले से ही श्रीराम लला योजना चला रही है, जिसमें वृद्धजन अयोध्या जाकर भगवान श्री राम जी के दर्शन कर पाते हैं । वहीं अब योजना से कई और धार्मिक तीर्थस्थल जाकर दर्शन कर पाएंगे । सरकार की इस योजना से छत्तीसगढ़ के सनातनी लोगों को बहुत ही लाभ होगा क्योंकि कई कारणों से जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, उनके लिए सरकार व्यवस्था कराने वाली है ।
आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट 2025- 26 में धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना को शामिल किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों और अन्य इच्छुक तीर्थयात्रियों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। धार्मिक यात्राएं न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती हैं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होती हैं। इस योजना से खासकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को लाभ मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्ण मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। सरकार तीर्थयात्रियों को निःशुल्क या सब्सिडी पर यात्रा सुविधा प्रदान करेगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान रहने और खाने की पूरी सुविधा दी जाएगी। सरकार द्वारा चयनित टूर ऑपरेटरों और ट्रांसपोर्ट सेवाओं के माध्यम से सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जाएगी। यह योजना राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी और धार्मिक पर्यटन को संगठित तरीके से विकसित करने में सहायक होगी।
कांग्रेस करेगी पुतला दहन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सीबीआई कार्यवाही के विरोध में आज प्रदेश के जिला मुख्यालयों में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला जलाया जाएगा । दरअसल, कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बड़े अधिकारी और भूपेश के करीबियों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा था, इसके विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करने वाली है ।
आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ का मुकाबला
IPL में आज हैदराबाद और लखनऊ की टीम आपस में भिड़ने वाली है । लखनऊ जहां अपना पहला मैच दिल्ली से हार चुकी है, तो वहीं हैदराबाद ने आतिशी जीत अपने पहले मैच में दर्ज की थी । हैदराबाद में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन पर निगाहें होंगी, तो वहीं लखनऊ में कप्तान ऋषभ पंत, निकोलस पूरन पर निगाहें होंगी । मैच हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा ।