प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 मार्च 2025
नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित सामान्य सभा सभागार में नगर निगम रायपुर द्वारा सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक दिनांक 28 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे आहुत की गयी है. सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने बताया कि सुविधाजनक दृष्टि से सामान्य सभा सभागार में पार्षदगणों की बैठक व्यवस्था, मीडिया गैलरी में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, दर्शकगणों की बैठक व्यवस्था को सुविधायुक्त बनाने का कार्य करवाया जा रहा है. बैठक में सभी पार्षदगणों को अपने विचार रखने का समान अवसर दिया जायेगा. सामान्य सम्मिलन ( बजट ) बैठक में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. जो पार्षदगण तर्को और तथ्यो पर अपनी बातें रखेंगे, उन्हें नगर निगम सदन में बोलने का उचित अवसर दिया जायेगा. नगर निगम रायपुर के सदन को उच्च गरिमा के साथ संचालित करने का सभी पार्षदगणों के साथ मिलकर प्रयास किया जायेगा. रायपुर नगर निगम सदन के कार्य अन्य नगर निगमों के लिए श्रेष्ठ उदाहरण बन सके, इसका प्रयास करेंगे. सभी पार्षदगणों से अच्छी तरह निगम सदन चलाने सहयोग मांगेंगे. निगम सदन में अच्छा वातावरण देने कार्य और प्रयास किया है. अच्छे वातावरण में बैठकर अच्छे विचार नगर हित में आएंगे और सकारात्मक चर्चा के साथ नगरवासियों की जनअपेक्षाओं को पूरा करने कार्य हो सकेगा.