31 Mar 2025, Mon 4:34:41 AM
Breaking

भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी भीषण आग: करोड़ों का नुकसान, 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू, कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 27 मार्च 2025

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के कोकोवन डिपार्टमेंट में आज सुबह 6 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में संयंत्र को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। बीएसपी के दमकल कर्मियों ने 5 दमकल वाहनों की मदद से लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक

मिली जानकारी के अनुसार, कोकोवन बैटरी 9 और 10 के पीछे स्थित कन्वेयर बेल्ट नंबर 4 में आग लगी थी। आग की चपेट में आने से करीब 70-80 मीटर लंबी बेल्ट जलकर खाक हो गई। इसके अलावा, बेल्ट को घुमाने वाली मशीनरी और केबल भी पूरी तरह जल गए।

कैसे लगी आग?

विभागीय सूत्रों के अनुसार, कोकोवन बैटरी में कोयले के जलने के बाद उसे ठंडा किया जाता है और फिर उस पर नेप्था लिक्विड का छिड़काव किया जाता है। इसके बाद कोयले को कन्वेयर बेल्ट के जरिए पाउडर बनाने के लिए दूसरे डिपार्टमेंट में भेजा जाता है। आशंका जताई जा रही है कि कोयले की आग से यह हादसा हुआ।

लापरवाही बनी वजह?

प्रारंभिक जांच में नाइट शिफ्ट में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जब बेल्ट पूरी तरह जलकर गिर गई, तब जाकर दमकल विभाग को सूचना दी गई, जबकि आग को फैलने में 2-3 घंटे का समय लगा होगा। इस मामले में प्रबंधन की ओर से जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भिलाई स्टील प्लांट में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे संयंत्र को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार ब्रेकिंग : न्युविस्टा सीमेंट रिसदा सीमेंट संयंत्र मे हुआ हादसा, मजदूर की मौत

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed