2 Apr 2025, Wed 1:43:02 AM
Breaking

CG में सुरक्षाबल के जवानों को मिली बड़ी सफलता : 16 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया, दंतेवाड़ा – सुकमा जिले के बॉर्डर में हुई मुठभेड़, PM मोदी के दौरे से पहले बड़ी सफलता

बस्तर, 29 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के बस्तर के सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है । सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं । मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है । DRG सुकमा/CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे ।

फिलहाल मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है  । इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हुए हैं । घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है ।

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है । मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं । मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है । आस-पास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी ।

 

Share
पढ़ें   CG में 10वीं और 12वीं के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी : चार हजार से अधिक छात्रों के परिणाम में हुआ बदलाव, इस वेबसाइट से देख सकते हैं परिणाम

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed