2 Apr 2025, Wed 12:30:41 AM
Breaking

सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई:16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल, सीएम विष्णु देव साय बोले – 2026 तक नक्सल मुक्त होगा प्रदेश, घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 मार्च 2025

जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

 

नक्सलवाद के खात्मे की ओर छत्तीसगढ़ का बड़ा कदम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नीति का परिणाम बताया, जिसके तहत छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, “देश और प्रदेश को वामपंथी उग्रवाद से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। यह सुरक्षाबलों की सराहनीय सफलता है, मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं।”

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान अभी जारी है और सुरक्षाबल इलाके की गहन तलाशी ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।

Share
पढ़ें   CG में CM आज पेश करेंगे बजट : दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे CM, हर वर्ग को साधने की होगी कोशिश, एक लाख करोड़ से अधिक का होगा बजट

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed