7 Apr 2025, Mon 8:53:42 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा एक्शन: पूर्व मंत्री कवासी लखमा से EOW करेगी कड़ी पूछताछ, 7 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड पर भेजा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम गहन पूछताछ करेगी। विशेष कोर्ट ने मंगलवार को लखमा के प्रोडक्शन वारंट की मांग को मंजूरी देते हुए उन्हें 7 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

 

EOW द्वारा पूछताछ के दौरान शराब घोटाले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, लखमा से मिली जानकारी के आधार पर अन्य संदिग्धों को भी तलब किया जा सकता है। साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस घोटाले की जांच में जुटा हुआ है, जिससे कई और बड़े नामों के सामने आने की संभावना है।

इससे पहले कोर्ट ने EOW को 19 और 20 मार्च को पूछताछ की अनुमति दी थी, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि एजेंसी कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। अब सभी की नजरें इस मामले में होने वाले आगामी खुलासों पर टिकी हैं।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनायें : राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए निवेशकों को मिलेगी हर संभव मदद

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed