प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 अप्रैल 2025
देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रात राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम रायपुर में ही करेंगे । कल सुबह अमित शाह दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे और मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक कल बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन भी करेंगे । राज्य के उपमुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय शर्मा बस्तर में ही हैं ।
राज्यसभा बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास
मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल की परीक्षा में पास हो गई । वक्फ संशोधन बिल 2025 पहले लोकसभा से पास हुआ अब दिन-रात की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया है । वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया ।
वक्फ बिल को कानून बनने में बस अब एक कदम की दूरी है । वक्फ बिल को संसद की मंजूरी मिल गई ।अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून की शक्ल ले लेगा । वक्फ अमेंडमेंट बिल 2025 को राज्यसभा से पास कराना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी अड़चन थी पर सरकार ने वहां से भी इसे बहुमत से अधिक संख्या बल से पास करा लिया ।
IPL में आज लखनऊ और मुंबई का मुकाबला
IPL में आज लखनऊ और मुंबई की टीम आपस में भिड़ेंगी । यह मैच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । मुंबई लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा नहीं पाई है ऐसे में यह मैच मुंबई के लिए काफी अहम होगा ।
अभिनेता मनोज कुमार का निधन
भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 87 साल के थे। उन्हें अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनकी देश प्रेम वाली फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर अभिनेता ने सुबह 4:03 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की वजह दिल का दौरा बताई गई। रिपोर्ट ने यह भी पुष्टि की गई कि मनोज कुमार पिछले कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।