10 Apr 2025, Thu 11:40:55 AM
Breaking

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रायपुर और जगदलपुर में लेंगे अहम बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा, सुरक्षा के किए गए अभेद्य इंतजाम, जाने मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 अप्रैल 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय प्रवास 4 अप्रैल से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो रहा है। इस यात्रा के दौरान वे रायपुर और जगदलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्हें “2+” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें सीआरपीएफ की विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल है।

 

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह आज शाम 7:25 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। रात करीब 9:30 बजे उनका आगमन रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर होगा, जहां से वे सड़क मार्ग से होटल मेफेयर रिसॉर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वे होटल मेफेयर से रवाना होकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बीएसएफ के विमान द्वारा जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11:35 बजे वे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचेंगे और निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 4:10 बजे वहां से पुनः रायपुर लौटेंगे।

शाम 5:00 बजे रायपुर लौटने के बाद वे होटल मेफेयर रिसॉर्ट में रुकेंगे, जहां शाम 5:20 बजे से 7:20 बजे तक विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद वे 7:20 बजे होटल से रवाना होकर 7:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए बीएसएफ के विमान से रवाना होंगे। उनके लिए डिनर ऑन बोर्ड तय किया गया है।

इस उच्चस्तरीय प्रवास को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी रेंज रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। उनके सहयोग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह रहेंगे। दोनों अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगे रहेंगे ताकि मंत्री का दौरा निर्विघ्न संपन्न हो सके।

Share
पढ़ें   भारत बंद कल : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने ‘भारत बंद’ के समर्थन से किया इंकार

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed