9 Apr 2025, Wed 5:38:01 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ की वक्फ संपत्तियों पर 80% कब्जे: नए वक्फ संशोधन कानून से क्या हटेंगे अतिक्रमण? पढ़े पूरी ख़बर…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 अप्रैल 2025
वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल अस्तित्व में आ जाएगी. लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इसके कानून बन जाने से छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों से कब्जा हटेगा. छत्तीसगढ़ में वक्फ की 7000 से ज्यादा संपत्तियों में से 80 प्रतिशत पर कब्जाधारी जमे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पास प्रदेश में 5000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 7000 से अधिक की संपत्तियां हैं, इनमें मस्जिद, कब्रिस्तान, मजार, दरगाह, मकबरा, ईदगाह, मदरसे, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर वक्फ संपत्तियां अवैध कब्जे में है.

 

संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने की चर्चा के साथ प्रदेश में मची गहमागहमी के बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को पत्र लिखकर संपत्तियों की जानकारी मांगी है. हालांकि, अब तक पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है. करीब 70 प्रतिशत वक्फ संपत्तियों को जानकारी प्राप्त हो गई है. इस दौरान जहां से कब्जों को सूचना मिली वहां नोटिस जारी किए गए.

Share
पढ़ें   नववर्ष के पहले दिन मंत्री ओपी चौधरी ने किया कार्यभार ग्रहण

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed