14 Apr 2025, Mon 8:31:06 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय जशपुर और कांकेर जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल…डिप्टी CM अरुण साव का बिलासपुर प्रवास…IPL में मुंबई और बैंगलोर का मुकाबला…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और कांकेर जिलों के दौरे पर रहेंगे। उनका दिनभर का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा, जिसमें वे स्वास्थ्य, अधोसंरचना और जनकल्याण से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे रायपुर स्थित निज निवास बगिया से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और बगिया हेलीपेड, विकासखंड कांसाबेल, जिला जशपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरकर 10:40 बजे रक्षित पुलिस लाइन हेलीपेड, जशपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्व. जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय पहुंचेंगे, जहां वे 11:00 बजे भूमि पूजन करेंगे और “एक सप्ताह देश के नाम” अभियान की शुरुआत करेंगे।

दोपहर में मुख्यमंत्री करीब 1:05 बजे स्व. दिलीप सिंह जूदेव चौक पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद 1:20 बजे जयस्तंभ चौक का उन्नयन लोकार्पण कार्यक्रम होगा। 1:30 बजे वे राजा देवशरण सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचेंगे और सिकल सेल एवं थैलीसीमिया पर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री 2:00 बजे रक्षित पुलिस केन्द्र हेलीपेड से पुनः बगिया हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। वहाँ से 3:25 बजे रायपुर लौटने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 3:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। कुछ समय विश्राम के बाद 3:55 बजे मुख्यमंत्री कांकेर जिले के लिए रवाना होंगे।

शाम 4:00 बजे कांकेर पहुंचकर मुख्यमंत्री गोंडवाना भवन, भिरावाही जाएंगे, जहाँ वे 4:45 बजे मरका पंडुम समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 5:25 बजे कांकेर से रवाना होकर 6:05 बजे रायपुर लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री के इस दौरे में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, जनजातीय क्षेत्रों के विकास, और सामाजिक जागरूकता अभियानों के माध्यम से यह दौरा प्रदेशवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होने की उम्मीद है।

पढ़ें   गौठान निर्माण व सामुदायिक भवन भूमिपूजन में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, ग्रामीणों के लिए की कई घोषणाएं

डिप्टी CM अरुण साव बिलासपुर जिले के प्रवास पर

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज दोपहर तीन बजे भाजपा कार्यालय बिलासपुर जाएंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक किम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर में रोबोटिक सर्जरी यूनिट का शुभारंभ करेंगे उसके बाद श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे । बृहस्पति बाजार में श्री हनुमान महापथ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात रायपुर अपने शासकीय निवास पहुंचेंगे ।

IPL में आज बैंगलोर और मुंबई का मुकाबला

IPL में आज बैंगलोर और मुंबई की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी । मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । आईपीएल के इस सीजन में एक जीत और तीन हार के साथ आठवें नंबर पर है, तो बैंगलोर की टीम 2 जीत और एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed