प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित कंकाली तालाब में आयोजित ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम में फिल्म जानकी-1 के कलाकारों ने भक्तिमय माहौल में हिस्सा लिया। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन और मां मालती देवी फाउंडेशन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में छालीवुड के चर्चित निर्माता मोहित कुमार साहू, अभिनेता दिलेश साहू, अभिनेत्री अनिकृति चौहान समेत फिल्म के समस्त कलाकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जोत-जवारा की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। यह पहली बार था जब किसी फिल्म के सभी कलाकार धार्मिक आयोजन में एक साथ सम्मिलित होकर पूरे समर्पण भाव से आम जनता के बीच पहुंचे।
मोहित कुमार साहू ने कहा कि जानकी-1 को एक मेगा प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो न केवल छत्तीसगढ़ी बल्कि विभिन्न भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं उन्होंने बताया कि मां मालती देवी फाउंडेशन का उद्देश्य सामाजिक सेवा है, जहां जरूरतमंदों की मदद कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को नई ऊंचाई दी, बल्कि छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को भी जनमानस से जोड़ने का सफल प्रयास किया।