13 Apr 2025, Sun
Breaking

‘नक्सली और कांग्रेस भाई – भाई’ : PCC चीफ दीपक बैज के बयान पर मंत्री केदार कश्यप का पलटवार, बोले : “लगातार हार से दीपक बैज मानसिक संतुलन खो बैठे…हमारी सरकार छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करके रहेगी…”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अप्रैल 2025

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी का नक्सलियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था । उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार करते कहा कि दीपक बैज और भूपेश बघेल कहा करते थे झीरम कांड के दस्तावेज उनके पास हैं, सबूत उनके पास हैं… तो वे दस्तावेज और सबूत सौंपेंगे क्या? दूसरी बात केंद्रीय गृह मंत्री लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं, उनकी मंशा है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो, लेकिन कांग्रेसी नहीं चाहते क्योंकि उनकी सरकार के समय उनके गृहमंत्री को हमने कभी बस्तर में नहीं देखा,  ये नक्सलियों की आड़ में अपना कालाबाजारी चलाना चाहते हैं ।

 

केदार कश्यप ने कहा कि अगर आज 450 नक्सली मारे जाते हैं, कोर नक्सली मारे जाते हैं, तो ये गांव वाले मारे गए हैं करके फेक एनकाउंट करार देते हैं। ये कांग्रेस वाले भाई – भाई बोलते हैं, ये लोग तो खुद भाई – भाई हैं, मिलकर ही काम करते हैं, इस कारण खुलकर बात नहीं कर पाते हैं ।

केदार कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार का दृढ़ निश्चय है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो इसके लिए हम काम कर रहे हैं, और बस्तर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पानी के साथ पूर्ण विकास हो जिसको हम करकर रहेंगे ।

Share
पढ़ें   जहांगीरपुरी में हिंसा : आज जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर, MCD चलाएगी बुलडोजर, 400 पुलिस जवानों की तैनाती के लिए MCD ने लिखा पत्र

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed