13 Apr 2025, Sun
Breaking

दुर्ग में दरिंदगी की हद पार: 6 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, सगा चाचा निकला हैवान, शव छिपाने पड़ोसी की कार में रखा, आगजनी करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा के साथ डेस्क

दुर्ग, 07 अप्रैल 2025

शहर को झकझोर देने वाली घटना में 6 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं, बल्कि खुद बच्ची का सगा चाचा निकला। दुर्ग पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने के लिए पड़ोसी की कार का इस्तेमाल किया और उसे फंसाने की कोशिश की।

 

पुलिस के अनुसार आरोपी को कार की एक खराब डोर की जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उसने शव को उसमें रख दिया। आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। जांच में स्पष्ट हुआ है कि कार मालिक का इस पूरे प्रकरण से कोई संबंध नहीं है।

भीड़ ने की आगजनी, उपद्रवियों की होगी पहचान

कार में बच्ची की लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार मालिक के घर और गाड़ियों में आग लगा दी। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नवरात्रि के दिन हुई थी बच्ची लापता

नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज में शामिल होने के लिए बच्ची सुबह 9 बजे घर से निकली थी, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। शाम को घर के पास पार्क में खड़ी कार की डिक्की से उसका शव मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पढ़ें   बड़ी खबर : बलौदाबाजार कलेक्टर ने भी दिए लॉक डाउन के संकेत, जनप्रतिनिधियों और व्यापारी संगठनों से की बात, कलेक्टर बोले : 'सतर्कता बरतने में ना करें लापरवाही,नही तो लॉकडाउन के लिए रहें तैयार'

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लोगों में गुस्सा बरकरार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने एक संदेही युवक को हिरासत में लिया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बावजूद लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई दर्दनाक स्थिति

प्रत्यक्षदर्शी मीना यादव के अनुसार बच्ची का शव कार की सीट के नीचे मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और मुंह व नाक से खून बह रहा था। बच्ची का एक पैर भी मुड़ा हुआ था, जिससे उसकी हालत की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे इलाके में मातम पसरा रहा।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जताया दुख, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और त्वरित न्याय दिलाया जाएगा। सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है।

जांच जारी, पुलिस हर पहलू की कर रही छानबीन

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों ने आम जनता से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed