प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री निवास में समीक्षा बैठक लेंगे । यह समीक्षा बैठक दोपहर 12 से 1 बजे तक चलेगा । तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे । जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में एक बैठक रखी है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव शामिल होंगे ।
बीजेपी में बड़ी बैठक
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज रायपुर प्रवास पर रहेंगे । जानकारी के मुताबिक अपने रायपुर प्रवास पर दोनों नेता नवनियुक्त मंडल और निगम अध्यक्षों की बैठक लेंगे साथ ही संगठन के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे । माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी संगठन के बड़े नेताओं से चर्चा हो सकती है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश 9 अप्रैल को भाजपा और निगम-मंडल व आयोगों के पदाधिकारियों के साथ ही नगरीय निकायों के महापौर, सभापति, अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की बैठक लेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिवप्रकाश 9 अप्रैल को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक महामंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके तुरंत बाद 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निगम, मण्डल और आयोगों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक शिवप्रकाश भाजपा के सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे। अपराह्न 3 से 4.30 बजे तक नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक लेंगे।
शाहरुख के खिलाफ याचिका, आज रायपुर कोर्ट में सुनवाई
रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। एक्टर पर भ्रामक विज्ञापन करने का आरोप है। इस मामले में उन्हें शाहरुख समेत दूसरे पक्ष को नोटिस देना है या नहीं, इसके लिए आज सुनवाई होगी।
ये याचिका एक वकील ने लगाई है। इसमें कहा गया है कि, शाहरुख बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन शाहरुख खान को नोटिस भेजने का फैसला पेंडिंग रखा था।
इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता रायपुर निवासी फैजान खान हैं वह खुद भी वकील हैं। इस केस में फैजान के वकील विराट वर्मा उनकी ओर से पक्ष रख रहे हैं। उनका कहना है कि एक सेलिब्रिटी के भ्रामक विज्ञापन से देश में लाखों की संख्या में यूथ, महिलाएं बच्चे भ्रमित हो रहे हैं। जिससे वे कैंसर और गरीबी की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसी चीजों पर लगाम लगाना जरूरी है।
वहीं, फैजान खान के वकील का कहना है कि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेलीविजन समेत कई जगह बड़ी कंपनियां भ्रामक एडवरटाइजमेंट दिखा रही है। जिससे कि देशभर में यूथ और अन्य पर इम्पैक्ट हो रहा है। यह कंपनियां बड़े सेलिब्रिटी का सहारा लेती हैं। इस वजह से ये याचिका लगाई गई है।
IPL में आज दो मुकाबले
आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे । पहले मुकाबले में कोलकाता और लखनऊ की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में एक – दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई और पंजाब किंग्स की टीम न्यू चंडीगढ़ के मैदान में आमने – सामने होगी ।