16 Apr 2025, Wed 10:39:58 AM
Breaking

टेकऑफ से ठीक पहले दिल्ली-रायपुर फ्लाइट में तकनीकी खराबी: दो घंटे तक विमान में बंद रहे सैकड़ों यात्री, सांसद और विधायक भी फंसे, एयरलाइन पर उठे सवाल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 अप्रैल 2025

दिल्ली से रायपुर आ रही एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से यात्रियों को करीब दो घंटे तक विमान में ही फंसे रहना पड़ा। इस फ्लाइट में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी सवार थे।

 

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से पहले ही तकनीकी समस्या सामने आ गई। इसके चलते न तो विमान उड़ान भर सका और न ही यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा, जिससे काफी असुविधा हुई।

बाद में यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

विधायक मोतीलाल साहू ने बताया, “मैं एक मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली गया था और दोपहर 12:30 बजे की फ्लाइट से रायपुर लौट रहा था। तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। हम करीब 2:20 बजे तक विमान के अंदर ही फंसे रहे। फिलहाल दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए टरमैक से रनवे की ओर जा रहे हैं। फ्लाइट में लता उसेंडी और कमलेश जांगड़े भी मौजूद थे।”

एयरलाइन की ओर से फिलहाल तकनीकी खराबी की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।

Share
पढ़ें   अम्बिकापुर में ‘असहनीय’ घटना : मृत पिता की अर्थी घर के दरवाजे पर थी, दो भाईयों में संपत्ति को लेकर हुआ आपस में जमकर विवाद

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed