प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ चला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) के तहत अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जा रही है। यह सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों और स्टार्टअप्स के लिए तकनीकी नवाचार, सहयोग और रोजगार सृजन का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
तकनीक और नवाचार का नया केंद्र बनेगा सीएफसी
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इस परियोजना को केंद्र सरकार की ईएमसी 2.0 योजना के तहत 75 करोड़ रुपये की सहायता मिली है। कुल लागत 108.43 करोड़ रुपये में राज्य सरकार की भागीदारी 33.43 करोड़ रुपये की है। यह सेंटर 3.23 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है और इसमें प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्रोटोटाइपिंग, 3डी प्रिंटिंग, ईएमसी टेस्टिंग और विश्वसनीयता परीक्षण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री साय की दूरदर्शी सोच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ उद्योग स्थापित करना नहीं है, बल्कि युवाओं को तकनीकी अवसरों से जोड़कर राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है। यह सेंटर राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करेगा और निवेशकों के लिए नया अवसर होगा।
पॉलीमेटिक कम्पनी का बड़ा ऐलान, 10 हजार करोड़ का निवेश
भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन की अग्रणी कंपनी पॉलीमेटिक ने नवा रायपुर में अपना दूसरा प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है। कंपनी 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश से पावर मॉड्यूल और अत्याधुनिक फैब्रिकेशन युनिट की स्थापना करेगी। यह प्लांट भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में पावर हाउस बनाएगा और 5G-6G जनरेशन के चिप्स और सेटेलाइट कम्युनिकेशन उपकरणों का निर्माण करेगा।
छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा फायदा
इस महत्वाकांक्षी परियोजना से छत्तीसगढ़ के हजारों युवा इंजीनियरों को उच्च कौशल आधारित रोजगार मिलेगा। अनुमान है कि इस यूनिट से 5 हजार से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर तैयार होंगे। साथ ही, यह फैब्रिकेशन युनिट फिल्ड-इफेक्ट ट्रांजिस्टर्स, मोस्फेट और थाइरिस्टर्स जैसे उपकरणों के निर्माण पर केंद्रित होगी, जिनका व्यापक उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जाता है।
छत्तीसगढ़ को मिलेगी वैश्विक पहचान
फ्रांस, अमेरिका और चेन्नई में स्थापित पॉलीमेटिक की उत्पादन इकाइयों की तरह नवा रायपुर का यह नया प्लांट भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को प्रमुख स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नवाचार, पर्यावरण और रोजगार के समन्वय का बेहतरीन उदाहरण
कॉमन फैसिलिटी सेंटर और पॉलीमेटिक के निवेश से नवा रायपुर तकनीक, नवाचार और रोजगार का एक नया केंद्र बनकर उभरेगा। यह राज्य की औद्योगिक नीति और पर्यावरण अनुकूल विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
छत्तीसगढ़ अब सिर्फ स्टील और कोल नहीं, सेमीकंडक्टर का भी पावर हब बनने की राह पर है।