गरियाबंद, 12 अप्रैल 2025 — जिले में एक महिला नगर सैनिक की हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कस्तूरबा छात्रावास गरियाबंद में पदस्थ 32 वर्षीय महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की उनके ही पति सोहन साहू ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद पाण्डुका थाना पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। गुरुवार को भी इसी तरह के विवाद के दौरान सोहन साहू ने बाइक से लौटते समय रास्ते में ही गला दबाकर ओमिका की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतका दोनों मुरमुरा गांव के रहने वाले हैं। करीब 10 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं। बताया गया कि पिछले एक सप्ताह से ओमिका अपने मायके में रह रही थी और ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पति के साथ वापस हॉस्टल लौट रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पाण्डुका थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतका के गले पर नाखून के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।