प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 अप्रैल 2025
राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। शव मिलने की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस हत्या या आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल मृतक की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पाएगा।
गंज थाना पुलिस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है।