24 Apr 2025, Thu 7:58:58 AM
Breaking

मुंगेली में मासूम महेश्वरी का रहस्यमय अपहरण: आंगन से सोते वक्त गायब हुई 7 साल की बच्ची, तीसरे दिन भी खाली हाथ पुलिस, परिजनों का फूटा गुस्सा

डेस्क

मुंगेली, 14 अप्रैल 2025

लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव में शुक्रवार रात एक 7 वर्षीय बच्ची महेश्वरी गोस्वामी का रहस्यमय तरीके से अपहरण हो गया। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां पुष्पा गोस्वामी के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात करीब 2 बजे जब मां की नींद खुली, तो बच्ची गायब थी।

 

घटना के बाद परिजनों ने रात में ही आस-पड़ोस और गांव में बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिजन शनिवार को थाने पहुंचे और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।

परिजनों का आरोप – पुलिस नहीं कर रही सहयोग

लापता बच्ची के पिता जनक गिर गोस्वामी, जो लकवा से पीड़ित हैं, ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस न तो बच्ची की तलाश में सहयोग कर रही है और न ही संवेदनशीलता दिखा रही है। उल्टा उनसे ही उल्टे-सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं, जिससे परिवार की परेशानी और बढ़ गई है।

ग्रामीणों में आक्रोश, सोशल मीडिया पर हो रही अपील

घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भी बच्ची की तलाश में जुटे हैं और सोशल मीडिया पर फोटो व जानकारी साझा कर लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

बैगा हिरासत में, जांच जारी

डीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। बच्ची की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। इस मामले में गांव के ही एक झाड़-फूंक करने वाले बैगा को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

Share
पढ़ें   भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया CM का पुतला दहन, प्रदेश की कानून व्यवस्था को बताया वजह

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed