प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को कोंडागांव जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ ओले गिरे, जिससे कई घरों के छप्पर उड़ गए। बस्तर संभाग के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए प्रदेश के 7 जिलों—बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा और मुंगेली—में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 19 जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। आगामी दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, जिसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभावित है।
राजधानी रायपुर में धूप-छांव वाला मौसम
रायपुर में सोमवार को मौसम मिश्रित रहा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। रविवार को दिन का तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा था।
सरगुजा संभाग में भी असर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर सरगुजा संभाग में भी देखने को मिला। अंबिकापुर में हल्की बूंदाबांदी हुई। यहां अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। ऐसे में नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।