डेस्क
जांजगीर-चांपा, 14 अप्रैल 2025
चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में शनिवार शाम हुए भीषण फर्नेस ब्लास्ट के मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है। हादसे में 13 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें से कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आने के बाद चांपा थाना में प्रबंधक उदय सिंह और अधिभोगी संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट शासन की ओर से उप निरीक्षक कमल दास बेनर्जी द्वारा दर्ज कराई गई।
घायलों को एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद भेजा गया
हादसे में झुलसे जनरल मैनेजर सहित तीन गंभीर कर्मियों को एयर एम्बुलेंस के ज़रिए डीआरडीओ अस्पताल, हैदराबाद भेजा गया है। वहीं दो अन्य झुलसे कर्मियों को भी आज ही हैदराबाद रवाना किया जाएगा। सभी घायल कर्मचारियों का इलाज बर्न यूनिट में जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा शनिवार शाम दूसरी शिफ्ट के दौरान हुआ, जब 15 टन क्षमता वाली पुरानी फर्नेस में अचानक विस्फोट हो गया। फर्नेस का गर्म लावा सीधे मजदूरों पर गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया गया और फिलहाल फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है।
प्रशासन सख्त, जांच जारी
हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब यह देखना होगा कि जांच में और क्या तथ्य सामने आते हैं और दोषियों पर आगे क्या कार्रवाई की जाती है।