13 May 2025, Tue 2:54:19 AM
Breaking

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय एनएसएस शिविर में जबरन नमाज पढ़वाने का मामला: प्रो. दिलीप झा समन्वयक पद से हटाए गए, पुलिस जांच तेज

डेस्क

बिलासपुर, 15 अप्रैल 2025

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान जबरन नमाज पढ़वाने के आरोपों के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों स्तरों पर कार्रवाई तेज हो गई है।

 

बताया जा रहा है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की ओर से एनएसएस कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें 159 छात्र शामिल हुए थे। आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन केवल 4 मुस्लिम छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी जबरिया नमाज पढ़वाई गई। इस संबंध में कुछ छात्रों ने कोनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलने के बाद कोनी पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब तलब किया है। पुलिस का कहना है कि विश्वविद्यालय के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए एनएसएस समन्वयक प्रो. दिलीप झा को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. राजेन्द्र कुमार मेहता को एनएसएस समन्वयक का प्रभार सौंपा गया है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस तथा प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय 12 और 13 सितम्बर को लेंगे कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : आज जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर से राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की करेंगे समीक्षा; कल कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की करेंगे समीक्षा, जानिए पूरा कार्यक्रम....

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed