10 May 2025, Sat 2:14:41 PM
Breaking

वन मंत्री केदार कश्यप का अचानकमार टाइगर रिजर्व दौरा, बाघ संरक्षण और आजीविका कार्यक्रमों पर दिया जोर

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 20 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने आज अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर), लोरमी क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहे। दौरे की शुरुआत ग्राम शिवतराई स्थित बैगा रिसॉर्ट में विभागीय अधिकारियों एवं एटीआर प्रबंधन के साथ समीक्षा बैठक से हुई।

बैठक में बाघों की बढ़ती संख्या पर चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत प्रबंधन द्वारा बाघों की तस्वीरों की एक एल्बम प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही गांवों के विस्थापन, आजीविका उन्मुख गतिविधियाँ, ग्रामीण रोजगार, अग्नि सुरक्षा और वन प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। मंत्री केदार कश्यप ने निर्देश दिए कि पुनर्वास कार्यों को तेज किया जाए और वन्यजीव संरक्षण को मजबूत किया जाए।

 

बैठक के बाद मंत्री और विधायक ने बैगा रिसॉर्ट की सुविधाओं का निरीक्षण किया और महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित ‘सुविनियर शॉप’ का भी दौरा किया। मंत्री ने समूह की महिलाओं से बातचीत की और उनके कार्य की सराहना करते हुए ऐसे आजीविका कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही।

इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त गोंडवाना चित्रकार बालिका रागिनी ध्रुव से भी मुलाकात हुई। रागिनी ने अपनी बनाई हुई गोंड चित्रकला युक्त गमछा मंत्री और विधायक को भेंट की। मंत्री कश्यप ने रागिनी की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस दौरान पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) सुधीर अग्रवाल, पीसीसीएफ प्रेम कुमार, मुख्य वनसंरक्षक (वाइल्डलाइफ) मनोज पांडे, डीएफओ मुंगेली संजय यादव, उपसंचालक एटीआर यू. आर. गणेश सहित कई अन्य वन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   CRIME : युवक से मोबाईल और स्कूटी को लेकर हो गया था फरार, राजधानी पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed