10 May 2025, Sat 7:44:33 PM
Breaking

कलिंगा विश्वविद्यालय ने दुबई शैक्षणिक यात्रा के जरिए छात्रों को दिलाया वैश्विक अनुभव: आधुनिक तकनीक और संस्कृति के संगम से सीखी जिंदगी की नई पाठशाला

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 अप्रैल 2025

कलिंगा यूनिवर्सिटी, नया रायपुर ने शिक्षा को वैश्विक दृष्टिकोण देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। NAAC से मान्यता प्राप्त और लगातार तीसरे वर्ष NIRF रैंकिंग 2024 में शीर्ष 101-150 संस्थानों में शामिल रहने वाली यह छत्तीसगढ़ की एकमात्र निजी यूनिवर्सिटी है, जो अब अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के नए आयाम गढ़ रही है।

 

विश्वविद्यालय ने हाल ही में दुबई में पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया, जिसमें छात्रों और दो संकाय सदस्यों की टीम ने भाग लिया। यह यात्रा छात्रों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकालकर, विश्व स्तरीय तकनीकी प्रगति, नवाचार और सांस्कृतिक विविधताओं से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

यात्रा के दौरान टीम ने दुबई का प्रसिद्ध नॉलेज पार्क, मरीना नौका क्रूज़, दुबई फ्रेम, मिरेकल गार्डन और रोमांचक डेजर्ट सफारी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा किया। इस अनुभव ने छात्रों को वैश्विक स्तर की बुनियादी सुविधाओं और तकनीकी वातावरण को नज़दीक से समझने का अवसर दिया।

इस शैक्षणिक यात्रा ने न सिर्फ छात्रों की सीखने की जिज्ञासा को बढ़ावा दिया, बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूती दी। विश्वविद्यालय के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण रहा, जिसने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के माध्यम से शिक्षा को और अधिक जीवंत और व्यवहारिक बना दिया है।

कलिंगा विश्वविद्यालय की यह पहल यह दर्शाती है कि वह अपने छात्रों को वैश्विक भविष्य के लिए तैयार करने वाले समग्र और परिवर्तनकारी शिक्षा की दिशा में प्रतिबद्ध है।

Share
पढ़ें   CG में धान उठाव होगा जल्दी : CS अमिताभ जैन ने धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव 15 मार्च तक पूरा करने के दिए निर्देश

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed