10 May 2025, Sat 4:20:14 PM
Breaking

बीजापुर मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी: 3 लाख का इनामी माओवादी वेल्ला वाचम ढेर, अम्बेली ब्लास्ट का आरोपी था शामिल, 112 दिनों में 87 माओवादी मारे गए, 213 गिरफ्तार, 179 ने किया आत्मसमर्पण

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 22 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना बेदरे क्षेत्र के केरपे-तोड़समपारा जंगलों में सोमवार शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 लाख रुपये का इनामी माओवादी और गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम मारा गया। मारा गया माओवादी वर्ष 2024 में अम्बेली ब्लास्ट की घटना में भी शामिल था।

 

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक 315 बोर की रायफल, कारतूस, पोच, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना बेदरे और CAF 9/E कंपनी की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। केरपे और तोड़समपारा के बीच शाम 5:30 बजे के करीब माओवादी घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वेल्ला वाचम मारा गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप और बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत वर्ष 2025 में अब तक बीजापुर जिले में 87 माओवादियों को मार गिराया गया है, 213 को गिरफ्तार किया गया है और 179 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में मिली बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 2025 में अब तक पूरे बस्तर संभाग में 125 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और बस्तर फाइटर्स जैसे सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई माओवादियों के खिलाफ निर्णायक साबित हो रही है।

पढ़ें   जीपीएम जिले में अत्यंत जर्जर हो चुके 44 आंगनबाड़ी भवनों को डिस्मेंटल करने की मिली अनुमति

सरकार की मंशा और जनता की इच्छा के अनुरूप बस्तर में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबल पूरी प्रतिबद्धता और मनोबल के साथ अभियान चला रहे हैं।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed