डेस्क
बिलासपुर, 22 अप्रैल 2025
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात सामने आई है। बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में देशभर में 65वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पहले अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 189वीं रैंक प्राप्त की थी।
पूर्वा ने अपनी स्कूली शिक्षा बिलासपुर से पूरी की और एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने के बाद सिविल सेवा में जाने का निर्णय लिया। पहले प्रयास में वे मेन्स परीक्षा पास नहीं कर पाई थीं, लेकिन हार नहीं मानी और विशेष रणनीति के साथ अगली बार फिर से तैयारी की।
पूर्वा ने बताया कि उनकी बहन और सीनियर्स से उन्हें यूपीएससी की तैयारी की प्रेरणा मिली। परिवार से मिले सहयोग और आत्मविश्वास के बलबूते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
उनके पिता एम. एल. अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर हैं और मां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। परिवारिक वातावरण और अनुशासित दिनचर्या उनके तैयारी के अहम स्तंभ रहे।
आज पूर्वा अपने परिजनों के साथ कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात करने पहुंची। इस मौके पर निगम कमिश्नर अमित कुमार और एसपी रजनेश सिंह ने भी उन्हें बधाई दी।
छात्रों के लिए संदेश देते हुए पूर्वा ने कहा, “यदि मन में कुछ करने की ठान लें और सही दिशा में निरंतर प्रयास करें, तो सफलता निश्चित है। असफलता भी सीखने का अवसर देती है।”
छत्तीसगढ़ के अन्य अभ्यर्थियों में जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं और अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक प्राप्त की है।
यह सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।