29 May 2025, Thu 11:23:04 PM
Breaking

भीषण गर्मी और लू से बच्चों को राहत: छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 15 जून तक सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को दी प्राथमिकता

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 22 अप्रैल 2025

प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी शालाओं में दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

“प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें” – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Share
पढ़ें   वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की पहल पर रायगढ़ नगर निगम के विकास कार्य हेतु 10.61 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed