10 May 2025, Sat 11:57:25 PM
Breaking

CG में भाजपा अजजा मोर्चा की वक्फ संशोधन विधेयक पर बड़ी बैठक: पवन साय बोले- आदिवासियों की जमीन और हक को देगा सुरक्षा, 5वीं अनुसूची क्षेत्रों में वक्फ के अनुचित दावों पर लगेगा रोक

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अप्रैल 2025

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में आयोजित कार्यसमिति बैठक एवं कार्यशाला में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर गहन चर्चा हुई। कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि यह विधेयक आदिवासियों की जमीन और पहचान की सुरक्षा के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों के हितों को सर्वोपरि मानती है और यह संशोधन उन्हें अनुचित दावों से बचाने के लिए बेहद जरूरी है।

 

पवन साय ने विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस विधेयक की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सरल और सहज है, उस पर कोई मनमानी न कर सके, यही इस कानून का मूल उद्देश्य है।

अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि प्रदेश के लगभग 65 प्रतिशत भू-भाग में 5वीं अनुसूची लागू है, जहां आदिवासियों की जमीन को लेकर वक्फ बोर्ड के अनुचित दावे लंबे समय से चिंता का विषय रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता को नहीं छूता, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करता है।

विकास मरकाम ने विधेयक की मुख्य धाराओं पर प्रकाश डालते हुए बताया:

  • धारा 3E के तहत अनुसूचित जनजाति की जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित करने पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • 5वीं और 6वीं अनुसूची क्षेत्रों में कोई संपत्ति वक्फ घोषित नहीं की जा सकेगी।
  • वक्फ घोषित की गई संपत्तियों का सत्यापन जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
  • वक्फ संपत्तियों का सर्वे राज्य राजस्व कानूनों के अनुसार होगा।
  • धारा 40 को हटाकर वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करने की स्वतंत्र शक्ति समाप्त।
  • वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों के खिलाफ 90 दिन के भीतर हाई कोर्ट में अपील का प्रावधान।
पढ़ें   बीजेपी के आंदोलन पर कांग्रेस का जवाब : संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने उठाया बीजेपी के आंदोलन पर सवाल, सुशील बोले : "भाजपा की राजनैतिक हठ धर्मिता के कारण जनता जाम से परेशान हुई"

उन्होंने कहा कि यह विधेयक आदिवासियों की निजी और सामुदायिक भूमि को वक्फ बोर्ड के अनुचित दावों से सुरक्षा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर जय ओमकार भीलाला समाज और आदिवासी सेवा मंडल सहित कई संगठनों ने इस विधेयक के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए इसे सरकार की आदिवासी हितों के प्रति प्रतिबद्धता बताया।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र महला, उपाध्यक्षा सुनीति राठिया, सुमित्रा मार्कोले, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण राठिया और दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी सहित पूरे प्रदेश से भाजपा अजजा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed