प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अप्रैल 2025
कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में 28 मौतें हुई हैं, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट हैं। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी बताए जा रहे हैं। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकी हमला है । इस हमले के बाद पीएम मोदी लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं । आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह ही दिल्ली लौट आए हैं और अब से कुछ ही देर में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह निर्णय उन्होंने हमले की गंभीरता को देखते हुए लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साऊदी अरब से वापस आते ही कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
CM विष्णुदेव साय का निवेश को बढ़ाने बड़ा प्रयास
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 और 24 अप्रैल 2025 को मुंबई दौरे पर रहेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वे विभिन्न औद्योगिक आयोजनों में शामिल होंगे तथा देश की प्रमुख टेक्सटाइल और स्टील कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 8:20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इंडिगो की फ्लाइट (6E 594) से 8:45 बजे रवाना होकर 10:40 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे कार द्वारा पश्चिमी मुंबई स्थित वेस्टिन होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स जाएंगे।
दोपहर 12:45 बजे मुख्यमंत्री बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे “सीएमएआई फैब शो” में शामिल होंगे। इसके बाद वे टेक्सटाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे। शाम 4:15 बजे वे वेस्टिन होटल्स लौटेंगे। शाम 6 बजे होटल में ही विभिन्न कंपनियों के साथ बैठकें प्रस्तावित हैं। रात्रि विश्राम भी वेस्टिन होटल में ही रहेगा।
24 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे मुख्यमंत्री बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर के ग्रांड हॉल ए में आयोजित “इंडिया स्टील 2025” में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे वे “छत्तीसगढ़ राउंडटेबल” बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और स्टील कंपनियों के साथ बैठकें करेंगे। शाम 6:30 बजे वेस्टिन होटल्स लौटने के बाद, 7:35 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। रात 9:35 बजे इंडिगो की फ्लाइट (6E 2371) से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 9:55 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य में औद्योगिक निवेश और संभावनाओं को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
IPL में आज बड़ा मुकाबला
IPL में आज हैदराबाद और मुंबई के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा । यह मैच शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा ।