प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अप्रैल 2025
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश ऐसे कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ से गए पर्यटकों की स्थिति की जानकारी मुख्य सचिव, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से ली। रायपुर निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
मुंबई रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश इन घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटे और एयरपोर्ट पर ही उच्चस्तरीय बैठक की। इससे घटना को लेकर उनकी गंभीरता स्पष्ट होती है।
मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि रायपुर के दिनेश मिरानिया का निधन अत्यंत दुखद है। प्रशासन परिवार के संपर्क में है और हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह मुंबई के लिए रवाना हुए। वे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुंबई का यह दो दिवसीय दौरा है, जिसमें आज टेक्सटाइल क्षेत्र में MOU साइनिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे और कल अंतरराष्ट्रीय स्टील सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित भी करेंगे।