डेस्क
गरियाबंद, फिंगेश्वर,
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बुधवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। फिंगेश्वर ब्लॉक के बेलर गांव में नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के SDO को बंधक बना लिया। किसानों की मांग है कि जब तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता और पानी आपूर्ति की ठोस व्यवस्था नहीं होती, तब तक SDO को छोड़ा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की नहर में पानी उपलब्ध होते हुए भी सप्लाई रोक दी गई है, जिससे करीब 400 एकड़ रबी फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का कहना है कि वे बीते 10 दिनों से लगातार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।
मौके पर फिंगेश्वर पुलिस पहुंच चुकी है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। हालांकि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसानों की चेतावनी है कि जब तक उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता, वे पीछे नहीं हटेंगे।
बेलर गांव के किसान इस बात को लेकर बेहद आक्रोशित हैं कि सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से उनकी महीनों की मेहनत बर्बाद होने की कगार पर है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस संकट को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है।