10 May 2025, Sat 7:21:12 AM
Breaking

महादेव सट्टा एप पर ईडी का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन: 7 शहरों में छापे, 576.29 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, दिल्ली के नेताओं से कनेक्शन, 3002 करोड़ की संपत्ति जब्त, 13 गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 अप्रैल 2025

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े बहुचर्चित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत देश के सात बड़े शहरों में एक साथ छापेमारी कर 576.29 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज, बॉन्ड और डीमैट खाते फ्रीज किए हैं। कार्रवाई के दौरान 3.29 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

 

ईडी की जांच में सामने आया है कि इस सट्टा सिंडिकेट का नेटवर्क दिल्ली के कुछ नेताओं तक फैला हुआ है। हवाला के जरिए छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक काली कमाई पहुंचाई गई और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की आड़ में मॉरीशस और दुबई के जरिए इन पैसों को विदेशी निवेश व शेयर बाजार में लगाया गया। इससे स्मॉल और मिडकैप कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कृत्रिम उतार-चढ़ाव कर आम निवेशकों को नुकसान पहुंचाया गया।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में शामिल
ईडी अधिकारियों के अनुसार यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिन नेताओं के कनेक्शन सामने आए हैं, उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

3002.47 करोड़ की संपत्ति अटैच, 13 गिरफ्तार
ईडी ने अब तक इस मामले में 170 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है और कुल 3002.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। सिंडिकेट से जुड़े 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 5 अभियोजन शिकायतों के जरिए 74 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया है।

संगठित तरीके से चल रहा था सट्टा नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया कि महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप एक संगठित नेटवर्क के तौर पर काम कर रहा था, जो नए यूज़र्स को जोड़ने और उनके लिए फर्जी आईडी तैयार करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था।

Share
पढ़ें   गंगरेल में 5-6 अक्टूबर को होगा जल-जगार महोत्सव : 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से होगा अभिषेक, जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का अनोखा प्रयास

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed