28 May 2025, Wed
Breaking

आज की बड़ी खबरें : सिंधु जल समझौता को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के निवास में बड़ी बैठक…CM विष्णुदेव साय उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे बैठक…कांग्रेस की संविधान बचाओं यात्रा स्थगित…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है। इसी कड़ी में सरकार ने 1960 के सिंधु जल संधि पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है। वहीं इस जल संधि को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

बता दें कि, मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए। जिसके तहत सिंधु जल समझौता रोका गया। करीब 21 करोड़ से ज्यादा की आबादी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिंधु और उसकी चार सहायक नदियों पर निर्भर रहती है। वहीं पाकिस्तान में सिंधु और सहायक नदियों के पानी का 90 फीसदी हिस्सा सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बिना पड़ोसी मुल्क के किसानों की कमर टूट जाएगी।

CM आज लेंगे उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के साथ मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम सुबह 11:30 बजे जोरा में नए माल का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद जशपुर जिले के रवाना होंगे । वहां से लौटने के बाद निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश कावड़िया के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक इस कार्यक्रम के बाद सीएम मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक भी लेंगे ।

पढ़ें   #हमर_बेटी_हमर_मान : महिला सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठा रही भूपेश सरकार, 'हमर बेटी-हमर मान' से सशक्त होगा छत्तीसगढ़ राज्य

 

कांग्रेस और बीजेपी ने किया कार्यक्रम स्थगित

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने आज के अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं ।कांग्रेस ने आज रायपुर में प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ रैली’ को स्थगित कर दिया है । वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने वक़्फ़ संशोधन के संबंध में होने वाले जन जागरूकता अभियान को टाल दिया है ।

IPL में आज मुकाबला

IPL में आज चेन्नई और हैदराबाद का मुकाबला खेला जाएगा । मैच शाम 7:30 बजे से चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed