25 May 2025, Sun 9:36:39 PM
Breaking

10 माह से बंद स्कूल परिसर से हटा कब्जा: केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल से एक दिन में तहसीलदार ने हटाया कब्जा, स्कूल परिसर को पोल व तार से किया घेराव

मन्नू मिश्रा

भैयाथान, 28 अप्रैल 2025

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में प्राथमिक शाला परिसर से बेजा कब्जा हटाया गया। बीते 10 माह से स्कूल परिसर पर गांव के सुखराम सिंह ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जहां धान और गेहूं की फसल उगाई जा रही थी। इस कब्जे के कारण स्कूल परिसर की पानी निकासी की नाली भी पाट दी गई थी, जिससे भवन की नींव में दरारें आ गई थीं।

समस्या को हल करने के लिए शिक्षा विभाग ने जुलाई में स्कूल भवन को बंद कर दिया और मिडिल स्कूल भवन में संयुक्त रूप से स्कूल चलाया जाने लगा। बावजूद इसके, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के ग्राम बसकर में आयोजित ‘ग्राम चलो बस्ती चलो’ अभियान के दौरान ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत की। मंत्री ने तत्काल एसडीएम को निर्देश दिए और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू और सरपंच सुरेश सिंह को राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी।

शनिवार को तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों और पुलिस बल ने स्कूल परिसर से कब्जा हटाया और 15 डिसमिल भूमि को पोल और तार से घेरकर सुरक्षित किया। इस कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। तहसीलदार ने कहा कि अगर भविष्य में इस भूमि पर कोई अतिक्रमण होता है तो तुरंत सूचना दी जाए।

यह सफलता सरपंच सुरेश सिंह के निरंतर संघर्ष का परिणाम है, जिन्होंने प्रशासन से कई बार इस मामले में समाधान की मांग की थी। उनके प्रयासों के कारण ही स्कूल परिसर से कब्जा हटाया जा सका, और शनिवार को उनका संघर्ष रंग लाया।

Share
पढ़ें   कांग्रेस सरकार में हुई थी मिनी स्काई लिफ्ट मशीनों की खरीदी, देखे जांच के आदेश

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed