अनिल वाधवा
तिल्दा नेवरा 18 अप्रैल
शहर में गुरुवार की शाम से ही 72 घंटों का सख्त lock डाउन लागू किया गया है। इसका असर शुक्रवार की सुबह सड़कों पर दिखा। lockdown के बाद भी सड़कों पर नजर आने वाली भीड़ नहीं दिखी, दुकानों से सामान लेने के नाम पर निकलने वाले भी नजर नहीं आए। हालांकि मेडिकल दुकान,पेट्रोल पंप’और दूध की दुकाने अन्य दिनों की तरह खुली रही।लेकिन बाकी सभी दुकाने पूरी तरह से बंद रही। 72 घंटों का सख्त लॉक डाउन लागू किए जाने के पहले से ही पुलिस ने गाड़ी में घूम-घूम कर लोगों को बता दिया था कि बेवजह घरों से ना निकले,सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर एफ आई आर दर्ज होगी।
उसके बाद पुलिस के गश्ती दल और गाड़ियां लगातार गश्त करती रही शुक्रवार को पुलिस ने अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक सख्ती बरती।बेवजह बाहर निकले लोगों को काफी देर तक रोके रखा और बाद में डांट डपट कर घर से न निकलने की बात कह कर छोड़ दिया। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी दिखे जो एक ही बाइक पर बिना मास्क लगाए तेज धूप में सड़को पर तेज रफ्तार बाइक से घूमते रहे।पुलिस ने ऐसे 9 लोगों को धरा 188 के तहत गिरफ्तार किया है | इसमें चार युवक बलौदा बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं। उधर जब लोगों को जानकारी मिली कि पुलिस स्टेशन चौक स्थित दीनदयाल चौक के साथ अन्य स्थानों पर सड़कों पर घूम रहे लोगों को पकड़ रही है तो सड़के तेजी के साथ वीरान हो गई।
टीआई शरद चंद्र ने बताया कि पुलिस दिन रात गस्त कर लोगों से बाहर न निकलने के लिए अपील कर रही है।बावजूद लोग बहाना बनाकर सड़कों पर आ जाते हैं| जिसके कारण आज पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े। उन्होंने कहा 72 घंटों का सख्त लॉक डाउन लागूकिए जाने के बाद बचे 2 दिन भी पुलिस सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारियां करेगी। टी.आई ने कहा हमरी लोगों से अपील है की वे घरो से ना निकले।