10 Apr 2025, Thu 2:49:00 AM
Breaking

अवैध महुवा शराब का परिवहन करते दो रायपुर पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, एसएसपी रायपुर ने किया निलंबित

कन्हैया तिवारी राजिम 

18 अप्रैल 2020

जब वर्दी वाले ही वर्दी की आड़ में अवैध काम करने लगे तो फिर पुलिस पर विश्वास कौन करेगा ..? ऐसा ही एक मामला गरियाबन्द जिला से सामने आया है। अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब ले जाते रायपुर के दो पुलिसकर्मी  को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . आरोपी  पुलिसकर्मी को कल शाम एसएसपी रायपुर द्वारा निलंबित भी कर दिया गया है . मिली जानकारी के अनुसार राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौंक के पास राजिम पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट बनाया गया है . गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब होंडा साइन बाइक क्रमांक सीजी 04 डीवाई 1142 को रोककर जब दोनों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे स्लेटी संतरा रंग के बैग की तलाशी ली, तो उसमें रखे प्लास्टिक जरकीन और 2-2 लीटर के पानी बोतल में कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी . इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर थाना लायेे गए यहाँ पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दीपक आडिल निवासी टिकरापारा रायपुर और बलराम सिंह ठाकुर निवासी सिविल लाइन रायपुर बताते हुए खुद को रायपुर में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल बताया, दोनों की इस तरह की जानकारी से हैरान  होकर  थाना प्रभारी विकास बघेल ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दोनों आरोपियों के पुलिस कांस्टेबल होने की तस्दीक की गई, मालूम हुआ कि दोनों में से एक पुलिस लाइन जबकि दूसरा कबीर नगर थाने में पदस्थ है, इसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब परिवहन किए जाने के लिए आईपीसी की धारा 34(2) और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ़्तारी की गई । इधर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल द्वारा मामले की जानकारी  रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को अवगत कराया गया , कल दोनों आरोपियों को राजिम पुलिस द्वारा गरियाबंद जेल भेज दिया गया है जबकि रायपुर एसएसपी आरिफ शेख द्वारा दोनों को निलम्बित कर दिया गया है इस बात की पुष्टि भी की है

 

Share
पढ़ें   शीघ्र अनुदान राशि देने की मांग : फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रही डॉ एकता पांडेय की इलाज करने के दौरान हुई है मौत , और अन्य मामले को लेकर पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

 

 

 

 

You Missed