कोरोना वॉरियर : लॉक डाउन में लोगों को व्हाट्सअप में चिकित्सा सलाह दे रहे डॉ. नितिन तिवारी, बिना कोई फीस लोगों की कर रहे सेवा, लोग कर रहे तारीफ

Exclusive Latest

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार

 

 

 

एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से सभी लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें धरती का भगवान कहा जाता है और वे लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । ऐसे ही हैं चिकित्सक डॉ नितिन तिवारी जो लॉक डाउन के समय में लोगों को फ्री में व्हाट्सएप के माध्यम से चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं । इस पर लोगों की खूब वाहवाही भी डॉ नितिन तिवारी को मिल रही है  ।

डॉ नितिन तिवारी ने कहा कि कोरोना में आपातकालीन चिकित्सा सहायता मुसीबत के समय में लोगों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है और हम प्रयास कर रहे हैं इसका बखूबी से पालन भी किया जाए  । यदि आप भी कोई परामर्श डॉ नितिन तिवारी से लेना चाहे तो रोग अपेंडिक्स, हर्निया, हैड्रोसिल, भगंदर, हरस, पित्ताशय पथरी, मर्से, पायलोनाइडल साइनस , वेरीकोज वेंस, अल्सर इत्यादि का परामर्श सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक हेल्पलाइन नंबर डबल लाइन 9967565925 पर ले सकते हैं ।

Share
पढ़ें   तीन जिलों की पुलिस फ़ोर्स का सयुंक्त ऑपरेशन : अबूझमाड़ इलाके में बड़े नक्सली कैडर की मौजूदगी की खबर पर जंगलों में उतरी फोर्स, नक्सलियों को मार गिराया