कन्हैया तिवारी गरियाबन्द
गरियाबंद 19 अप्रैल 2020/
जिले में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरे तरह से मुस्तैद एवं सतर्क हो गए है। 3 मई तक जिले में लॉकडाउन को प्रभावशील बनाने जिले से लगे अन्य प्रांतो और जिलों की सीमाओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा सील किया गया है कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक बी आर पटेल और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने देवभोग के बॉर्डर क्षेत्रों के साथ साथ देवभोग ब्लाक के बॉर्डर क्षेत्र खुटगाव ओडिसा सीमा से बैरियर में सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों एवं लोगो के आवाजाही का जायजा लिया। कलेक्टर, एसपी ने यहां तैनात कर्मचारियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना देने के निर्देश दिए । इसी प्रकार ग्राम तुवासमाल गोहरापदर और नागलदेहि के पंचायत प्रतिनिधियों को बाहरी व्यक्तियों के जिले में प्रवेश पर कड़ी नजर रखने को कहा गया ,
ज्ञात हो कि आला अधिकारी की टीम ने बड़े छोटे पगडंडी सभी रास्तों पर रखा नजर और गोहरापदर तुवासमाल के चेक पोस्ट नाका जो कि उड़ीसा राज्य से निकटतम निरीक्षण करने के लिए खेती के सहारे कलेक्टर एसपी जिला सीओ के साथ तमाम आला अधिकारी खेती की ओर से जांच करने पहुंचे और तैनात कर्मचारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया कि उड़ीसा से किसी व्यक्ति का और इसके साथ साथ अगर कोई व्यक्ति आना-जाना करता है तो तत्काल एफ आई आर दर्ज कर क्वारेंटाइन में रखा जाए
बार्डर पर ही एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि इस बीच अगर कोई दारू का मामला आता है तो तत्काल एफ आई आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इस बीच जिला के तमाम आला अधिकारियों के साथ साथ जिला पंचायत परियोजना अधिकारी सुधीर पंच भाई ,थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह एसडीएम भूपेंद्र साहू सीईओ एम एल मंडावी मौजूद रहे