Update : रायपुर से लगे गाँव में भगवान की मूर्तियों में तोड़फोड़ का मामला, पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी हुआ अरेस्ट, गाँव का विक्षिप्त युवक ही निकला आरोपी

Latest

मीडिया24 न्यूज़, रायपुर।

 

रायपुर के बोरियाकला में भगवान की मूर्तियों को तोड़फोड़ करने वाला गाँव का ही विक्षिप्त युवक निकला। अब पुलिस कार्रवाई में लग गई है।

 

 

आज सुबह जानकारी मिली थी कि रायपुर से लगे बोरियाकला गाँव में भगवान की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया था।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाई, और घटना को अंजाम देने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक बोरियाकला के मठपारा में भगवान राम, शिव जी और हनुमान जी का मंदिर है, जिसमें स्थापित प्रतिमाओं को तोड़ा गया था।

अब घटना के बाद मूर्तियों की पुनर्स्थापना कराई जा रही है। और खंडित मूर्तियों को विसर्जित किया गया। मामले में गाँव के ही एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है।

 

घटना की जानकारी के बाद मुजगहन थाना पुलिस मौके पहुंच गई।

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि ‘दिनांक १८-१९/०४/२०२० की दरम्यानी रात बोरियाकला के मठपारा में एक विक्षिप्त युवक हरीश पिता कोमल गजेंद्र उम्र क़रीब २५ वर्ष के द्वारा स्थानीय मंदिर चबूतरा में स्थापित शिव जी एवं बजरंगबलि की मूर्ति को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया। गाँव स्थिति सामान्य है। चूँकि ग्रामवासी जानते थे कि युवक पागलपन की स्थिति में उक्त घटना कारित किया है। किसी प्रकार का कोई आक्रोश नही है।’

 

Share
पढ़ें   CG में घर के द्वार पहुँच रही स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 24 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ इलाज, लोगों ने कहा – ‘मुख्यमंत्री जी के कारण अब इलाज में परेशानी नहीं’