BREAKING : CM भूपेश को लिखी कांग्रेस विधायक बृहस्पत ने चिट्ठी, कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वापस बुलाने का किया आग्रह, लिखा-‘बाकी राज्यों के बच्चे अपने राज्य वापस आ गए हैं, आप भी विद्यार्थियों को वापस बुलवाइये’

Latest

रवीश अग्रवाल/प्रमोद मिश्रा
सरगुज़ा/रायपुर, 19 अप्रेल।

पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है, लड़ रहा है। इसके इतर छत्तीसगढ़ में राजस्थान के कोटा जाकर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ वापस लाने की चिंता को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कह दिया है कि राजस्थान के कोटा में फंसे हुए छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से छत्तीसगढ़ की सरकार सरकार लगातार कोऑर्डिनेट भी कर रही है।
वहीं इसी कड़ी में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक चिट्ठी लिखकर कोटा में पढ़ रहे बच्चों को वापस लाने का आग्रह किया है।

                           CREATIVE IMAGE

कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने लेटर में लिखा है कि रामानुजगंज क्षेत्र से बहुत सारे छात्र राजस्थान के कोटा में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे में कोरोना की वजह से उनको लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है। लिहाजा कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री जी, बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने छात्रों को अपने राज्य वापस बुला लिया है। ऐसे में आप भी छत्तीसगढ़ के छात्रों को कोटा से वापस बुलाने की कृपा करें।
इस ख़त में बकायदा विधायक बृहस्पत सिंह ने कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का नाम भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा है। साथ ही आग्रह किया है कि रामानुजगंज क्षेत्र से कोटा जा कर पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों को सकुशल वापस लाया जाए।

 

 

 

पढ़ें   CG में 10वीं और 12वीं के टॉपरों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका : CM की घोषणा पर इस वर्ष भी होगा अमल, CM ने बधाई देते कहा - 'हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई!....'

आप भी देखें मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र-

Share